लायंस क्लब के सहयोग से लगाए शिविर में 500 पुलिसकर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

  
Last Updated:  October 17, 2022 " 05:54 pm"

हृदय रोग के लक्षण और बचाव के तरीकों से पुलिसकर्मियों को कराया अवगत।

सीपीआर का भी दिया गया प्रशिक्षण।

इन्दौर : पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, समय-समय पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर एवं मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं दिल की सेहत को जानने के लिए निशुल्क हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार, 16 अक्टूबर 2022 को डीआरपी लाइन इंदौर में किया गया।

इस हेल्थ चेकअप कैंप में प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्केश जैन के नेतृत्व में मेदांता हॉस्पिटल के स्टाफ ने करीब 500 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का परीक्षण किया जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि की जांच की गई। इसके पहले दिनांक 13 और 14 अक्टूबर को ब्लड सैंपल लेकर लिपिड प्रोफाइल, थायराइड की जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट्स देखकर पुलिसकर्मियों को डॉक्टर अलकेश जैन और उनकी टीम द्वारा उचित उपचार व परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र थे।

सीपीआर देने का जीवंत प्रदर्शन और प्रशिक्षण।

मेदांता डॉक्टर्स की टीम ने किसी अप्रिय स्थिति जैसे एक्सीडेंट, बिजली का झटका लगने, आग लगने, मिर्गी का दौरा पड़ने, पानी में डूबे हुए व्यक्ति के साथ प्राथमिक तौर पर क्या, कैसे और कितना किया जाए, इसकी जानकारी दी। डॉक्टर जैन द्वारा कार्डियक अटैक की स्थिति में किस प्रकार CPR देकर किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, इसका डमी पुतले के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण भी दिया।

बीमारियों का कारण बदलती जीवन शैली।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान समय में ज्यादातर बीमारियां हमारी लाइफ स्टाइल के कारण ही हो रही हैं। इन्हें हम अपनी नियमित दिनचर्या और कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आसानी से ठीक कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें और अपना ध्यान रखें।

इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) निमिष अग्रवाल, डॉ. अल्केश जैन, लायंस क्लब के परमिंदर सिंह भाटिया, आलोक लश्करी, मुकेश वाधवानी, मनोज सोनी, निखिलेश जोशी, शिशिर जी, मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. मनोज जोशी, डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा, डॉ. जयपाल कटारिया एवं उनके स्टाफ सहित रक्षित निरीक्षक जय सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी और परिजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन शिशिर ने किया। आभार निखिलेश जोशी ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *