लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 195 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

  
Last Updated:  March 2, 2024 " 08:00 pm"

पीएम मोदी पुनः वाराणसी से चुनाव लडेंगे।

मप्र की 24 सीटों पर भी घोषित किए प्रत्याशी।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह विदिशा से बनाए गए उम्मीदवार।

वीडी शर्मा खजुराहो से लडेंगे।

इंदौर, उज्जैन सहित पांच सीटें होल्ड पर।

नई दिल्ली : बीजेपी ने अबकी बार अपने लिए 370 और एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य तय करने के साथ लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का भी नाम इसमें शामिल है। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 28 महिलाओं को पहली सूची में चुनाव मैदान में उतारा गया है। 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार इस सूची में हैं। मप्र की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशी भी इस सूची में घोषित किए गए हैं।

विभिन्न वर्गों से इतने उम्मीदवार बनाए गए प्रत्याशी।

बीजेपी की पहली सूची में एससी के 27, एसटी के 18 और ओबीसी के 57 उम्मीदवार बनाए गए हैं।

बीजेपी की पहली सूची में राज्यवार इतनी सीटों पर उतारे उम्मीदवार।

बीजेपी की पहली सूची में यूपी से 51, बंगाल से 20, एमपी से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12 तेलंगाना से 9, असम से 11 झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इसी तरह दिल्ली से 5, जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड 3, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान और निकोबार 1, दमन दीव की 1 सीट पर प्रत्याशी उतारे गए हैं।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय किए गए प्रत्याशियों के नाम।

29 फरवरी को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। ये बैठक रात करीब 11 बजे शुरू हुई जो सुबह 4 बजे तक चली थी। इसी बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। बैठक की अध्यक्षता में पीएम मोदी ने की थी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेता बैठक में शामिल थे।

मप्र की 24 सीटों पर ये होंगे बीजेपी प्रत्याशी।

लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी की गई बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में मप्र की 24 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। पांच सीटों को होल्ड पर रखा गया है। इनमें इंदौर, धार, उज्जैन, बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह को विदिशा से प्रत्याशी बनाया गया है। 24 सीटों पर घोषित प्रत्याशियों के नाम इस्प्रकार हैं :-

भोपाल – आलोक शर्मा
मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड – संध्या राय
ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाहा
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमती लता वानखेड़े
टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक
दमोह – राहुल लोधी
खजुराहो – वीडी शर्मा
सतना – गणेश सिंह
रीवा – जर्नादन मिश्र
सीधी – डा राजेश मिश्रा
शहडोल – हिमाद्री सिंह
जबलपुर – आशीष दुबे
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
रतलाम – अनिता चौहान
खरगोन- गजेंद्र पटेल
खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतुल – दुर्गादास उइके

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *