हाईकोर्ट के सामने वकीलों द्वारा लगाए जाम को खुलवाने गए थे तुकोगंज टीआई।
परदेशीपुरा पुलिस द्वारा साथी वकील के साथ अभद्रता और मारपीट से नाराज थे अभिभाषक।
परदेशीपुरा थाने पर भी वकीलों ने किया था प्रदर्शन।
इंदौर : होली के दिन परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक अभिभाषक के साथ कथित अभद्रता किए जाने के विरोध में शनिवार को वकीलों ने जमकर तांडव मचाया। परदेशीपुरा थाने का घेराव करने के बाद हाईकोर्ट तिराहे पर चक्काजाम करने के साथ वकीलों ने तुकोगंज टीआई और पुलिस के साथ झुमाझटकी व मारपीट की। यही नहीं आने – जाने वाले आम नागरिकों के साथ भी मारपीट की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को होली के दिन परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में अभिभाषक अरविंद जैन और उनके पुत्रों का कुलकर्णी नगर निवासी राजू उर्फ कालू गौड़ नामक युवक से विवाद हो गया था। राजू गौड़ ने अभिभाषक अरविंद जैन व उनके पुत्रों पर मारपीट का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची परदेशीपुरा पुलिस के साथ अभिभाषक जैन की कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बिठाया और थाने ले गई। फरियादी की रिपोर्ट पर अभिभाषक अरविंद जैन और उनके पुत्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। इस घटना से आक्रोशित वकीलों का बड़ा समूह शनिवार को पहले परदेशीपुरा थाना पहुंचा और थाने का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की।
बाद में बड़ी संख्या में वकील हाईकोर्ट तिराहा पहुंचे और जाम लगा दिया। इससे एमजी रोड पर समूचा ट्रैफिक बाधित हो गया।जाम के बीच से निकलने का प्रयास कर रहे वाहन चालकों की पिटाई कर दी गई। सूचना मिलने पर तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पुलिस बल के साथ हाईकोर्ट तिराहा पहुंचे और वकीलों से जाम हटाने का आग्रह किया। पुलिस से पहले ही खुन्नस खाए बैठे वकीलों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। टीआई जितेंद्र यादव पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए उनकी वर्दी खींची और उन्हें घसीटने का प्रयास किया। बीचबचाव करने आए पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की गई। बमुश्किल पुलिसकर्मी, टीआई यादव को वकीलों के घेरे से निकालकर थाने लाए और थाने का गेट बंद कर दिया। इसके बाद भी वकील वहां जमें रहे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगभग दो घंटे तक वकील सड़क पर कब्जा जमाए रहे। उसके बाद लौट गए।
वकीलों का आरोप था कि परदेशीपुरा पुलिस ने वरिष्ठ अभिभाषक अरविंद जैन और उनके परिवार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और झूठी एफआईआर दर्ज कर ली।
इधर पुलिस के आला अधिकारियों ने तुकोगंज टीआई जितेंद्र यादव को क्लीन चिट देते हुए नशे में होने की बात से इंकार किया। टीआई से मारपीट के मामले में तुकोगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित बीएनएस की अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस बीच वकील अरविंद जैन के साथ अभद्रता और मारपीट के आरोप में परदेशीपुरा थाने के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की भी खबर है।