वार्ड 13 में कैलाश विजयवर्गीय के रोड शो में उमड़ी भीड़

  
Last Updated:  November 13, 2023 " 01:23 am"

जनसंपर्क के दौरान पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत।

विजयवर्गीय ने बताया भाजपा को वोट देने का फायदा।

इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को वार्ड 13 में जनसंपर्क किया। छोटा बांगड़दा रोड से जनसंपर्क शुरू हुआ, जिसमें आदिवासी समाज का ग्रुप मांदल की थाप पर भगोरिया नृत्य करते हुए शामिल हुआ, जिनके नृत्य कौशल की तारीफ कैलाश विजयवर्गीय ने भरे मंच से की। शुभम पैलेस कॉलोनी में बंगाली समाज की महिलाओं ने शंखनाद कर कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने विजयवर्गीय के सिर पर हाथ रखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया, वहीं छोटी बच्चियों ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। रहवासियों द्वारा उपरी मंजिलों से रोड शो पर पुष्पवर्षा की गई। कई स्थानों पर खुद विजयवर्गीय भी लोगो पर पुष्पवर्षा करने के साथ ही लोगो को फूल माला भी पहनाते रहे। शुभम पैलेस पार्ट 2 में कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के लिए पूरे मार्ग पर भगवा और हरे रंग की छटा बिखेरी हुई थी। छोटा बांगड़दा से शुरू हुआ रोड शो शुभम पैलेस, शुभम नगर, स्कीम नंबर 51, अवंतिका नगर, गोमती नगर, संगम नगर, रामबली नगर, अर्चना नगर, लक्ष्मणपुरा, और लक्ष्मी पुरी होते हुए पार्षद पराग कौशल के कार्यालय पर समाप्त हुआ। इस दौरान 7 किलोमीटर का सफर तय करते हुए गहन जनसंपर्क किया गया। रोड शो के दौरान रथ पर कैलाश विजयवर्गीय के साथ पार्षद पराग कौशल भी मौजूद रहे।

लोगो को बताया अपना विजन।

नुक्कड़ सभाओं में कैलाश विजयवर्गीय को सुनने हर जगह बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी मौजूद रहे। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उन्हें विधानसभा क्षेत्र के विकास का अपना विजन और विकास के लिए भाजपा को वोट देने के फायदे बताए। शुभम पैलेस कॉलोनी की सभा में विजयवर्गीय को सुनने पहुंचे बच्चो को हर दिन सुबह अपने माता पिता और घर के बुजुर्गों के चरण स्पर्श करने की शपथ दिलवाकर संस्कारवान बनाने की पहल की गई। विजयवर्गीय के इस कदम को अभिभावकों द्वारा खुले मन से सराहा गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *