इंदौर : चार पहिया वाहन चुराने वाले चोर गिरोह का, पुलिस थाना लसूडिया इंदौर ने पर्दाफाश कर, 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की होंडा सिटी कार व लोडिंग अशोक लीलैंड वाहन बरामद किया गया।
आरोपी अवैध शराब की तस्करी के लिए चार पहिया वाहन चोरी करते थे। जब्त की गई कार से 60 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई। जब्त किया गया लोडिंग वाहन आरोपियों ने लसूडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम 78 से दिनांक 03/06/2024 को चोरी किया था, फरियादी अजीत कुशवाहा निवासी स्कीम 78 ने इसकी रिपोर्ट थाना लसूडिया पर दर्ज कराई थी। इसपर अपराध क्रमांक 661/24 धारा 379 आईपीसी अज्ञात चोरों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। इसी प्रकार दिनांक 9/06/ 2024 को स्कीम 78 से ही होंडा सिटी फोर व्हीलर चोरी होने की सूचना फरियादी कविंद्र कुमार सिंह द्वारा दी गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 686/24 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
धनराज उर्फ कान्हा उर्फ कृष्णा चौधरी उमर 32 साल निवासी मांगलिया गांव इंदौर व आदर्श सिंह परिहार उम्र 26 साल निवासी महादेव सहारा, लसूडिया इंदौर होना बताए गए।
पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है, पूर्व में भी इन पर वाहन चोरी ,नकब्जनी व एनडीपीएस के तहत कई अपराध इंदौर व खंडवा जिले में पंजीबद्ध पाए गए हैं, जिसके संबंध में भी जानकारी निकाली जा रही हैं।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।