विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, उनके उज्ज्वल भविष्य की चिंता प्रदेश सरकार कर रही है : मुख्यमंत्री यादव

  
Last Updated:  July 12, 2025 " 01:05 am"

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इंदौर में विद्यार्थियों को पुस्तिकाएं वितरित की।

इंदौर : विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ें, और सिर्फ अपनी पढ़ाई की चिंता करें। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के बास्केटबॉल कॉप्लेक्स परिसर में “हिंद रक्षक संगठन” द्वारा आयोजित “पुण्योदय प्रकल्प” कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए आयोजित पुस्तिका वितरण कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक उषा ठाकुर, श्रीमती मालिनी गौड़ और गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को पुस्तिकाएं वितरित की।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की हैं। सरकार की योजनाओं की मदद से गरीब से गरीब विद्यार्थी भी अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकता है। वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने तक की सुविधा प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हजारों मेधावी विद्यार्थियों को सरकार हर साल लैपटॉप वितरित कर रही है। स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थियों को स्कूटी वाहन वितरित किए जा रहे हैं। गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए निशुल्क साइकिलें वितरित की जा रही हैं। हर साल लगभग 5 लाख साइकिलें विद्यार्थियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरण की योजना भी सरकार ने शुरू की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 37 हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए गरीब मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार भर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने सर्व सुविधा युक्त सांदीपनि स्कूल शुरू किए हैं, जिनमें विद्यार्थियों को उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सक्षम, सशक्त और सबल बना है। वर्ष 2047 तक भारत विश्व में सर्वाधिक विकसित देश बने, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज सेवा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये। विद्यार्थियों को नि:शुल्क कॉपियां वितरण का कार्य भी उन्हीं में से एक है। उन्होंने कहा कि इंदौर में हर वर्ष रंगपंचमी मनाने का अपना अलग आनंद होता है। इस आयोजन की शुरुआत भी पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मण सिंह गोंड ने ही की थी।

इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक “हिंद रक्षक संगठन” के संयोजक एकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड ने अपने स्वागत उद्बोधन में “पुण्योदय प्रकल्प” के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ष 2003 से इंदौर शहर के लगभग 300 समाजसेवी परिवार मिलकर हर वर्ष साढे तीन लाख से अधिक कॉपियां विद्यार्थियों को मात्र एक रुपए के सांकेतिक शुल्क पर वितरित करते हैं। उन्होंने इस कार्य में भागीदारी करने वाले सभी परिवारों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को कॉपी वितरण का यह कार्य हर वर्ष 11 जुलाई से 11 अगस्त तक एक माह तक जारी रहता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आग्रह किया कि निशुल्क वितरित की गई सभी कॉपियों का भरपूर सदुपयोग करें । उनका एक भी पेज व्यर्थ न जाए यह प्रयास करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *