इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित विधायक क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 के चिमनबाग़ मैदान पर 16 टीमों के साथ मेगा फाइनल्स शुक्रवार से खेले जाएंगे। गुरुवार को आशा विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजयवर्गीय और मेगा फाइनल्स में पहुंची 16 टीमो के खिलाड़ियों की उपस्थिति में लॉट्स निकाले गए। 300 टीमो के साथ प्रारम्भ हुई इस क्रिकेट चैंपियनशिप के मुकाबले चितावद मैदान,नेहरू स्टेडियम व चिमनबाग़ में पिछले कई दिनों से चल रहे थे।
कार्यक्रम में भाजपा पार्षद पूजा पाटीदार व कविता खुवाल भी उपस्थित थे। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से इन टीमों के 8 मैचेस चिमनबाग़ मैदान में होंगे। शनिवार को 4 मैचेस होंगे और रविवार को इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रथम पुरस्कार विधायक ट्रॉफी के साथ 5 लाख, उपविजेता को 2.5 लाख व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। मेन ऑफ द सीरीज को 51 हजार, बेस्ट बैट्समेन और बॉलर को 21-21 हजार के साथ ही कई अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
विधायक क्रिकेट चैंपियनशिप-2022 के मेगा फाइनल्स 16 टीमों के बीच होंगे
Last Updated: March 4, 2022 " 01:57 pm"
Facebook Comments