इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा इस बार अपने विधानसभा क्षेत्र के सिख समाज जनों के लिए अमृतसर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा मंगलवार 15 मार्च को अमृतसर के लिए रवाना होगी।
अमृतसर यात्रा के लिए प्रबंधकों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला, एमपीसीजी अध्यक्ष स. हरपाल सिंह भाटिया, यात्रा प्रभारी सरदार मंजीत सिंह टुटेजा द्वारा यात्रा को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा साहिब में शुक्राना अरदास की गई। गुरुघर अरदास कर यात्रा की मंगलमय होने की कामना की गई। इस यात्रा को लेकर सिख समाज ने शुक्ला को धन्यवाद दिया। मंजीत सिंह टूटेजा ने बताया कि यात्रा में 500 श्रद्धालु 15 मार्च की रात 8 बजे इंदौर-अमृतसर ट्रेन से रवाना होंगे। उनके साथ विधायक और उनकी टीम भी रहेगी। यात्रा का पूरा बंदोबस्त विधायक संजय शुक्ला ने स्वयं किया है।यात्रा पर जाने वाली सिख संगत पूरे रास्ते भजन कीर्तन करेगी।
विधायक शुक्ला की अगुवाई में 15 मार्च को अमृतसर यात्रा पर जाएंगे सिख समाज के श्रद्धालु
Last Updated: March 14, 2022 " 04:11 pm"
Facebook Comments