इंदौर : मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सहसचिव सिध्यानी पाटनी को बीसीसीआई ने वुमन्स वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका और ट्राई सीरीज, लंदन के लिए भारतीय वुमन्स क्रिकेट टीम का एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर नियुक्त किया है। वुमन्स वर्ल्ड कप के लिए चयनित गई इंडिया टीम में मध्यप्रदेश वुमन्स क्रिकेट टीम की केप्टन पूजा वस्त्रकार को भी शामिल किया गया है।
सिंध्यानी पाटनी बुधवार को महिला टीम के साथ डेढ़ माह के दौरे पर रवाना हुई । उन्होंने आशा जताई कि भारतीय टीम वुमन्स वर्ल्ड कप अवश्य जीतेगी । स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने इस उपलब्धि पर सुश्री पाटनी का स्वागत किया। स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, कोषाध्यक्ष सोनाली यादव, वरिष्ठ पत्रकार रचना जौहरी, अभिषेक सिसोदिया एवं सुदेश गुप्ता ने मप्र का गौरव बढ़ाने पर सुश्री पाटनी को शुभकामनाएं दी ।
Facebook Comments