ऊषागंज स्थित एक मल्टी के फ्लैट से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई।
इंदौर : ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्राँच इंदौर ने 06 आरोपियों को बंदी बनाया है। पकड़े गए आरोपी संयोगितागंज क्षेत्र में ऊषागंज स्थित फ्लैट के सेकेंड फ्लोर में वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर Link भेजकर, लैपटॉप “वरुण ऑनलाइन हब” नाम से ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करते थे। वेबसाइट के माध्यम से सैकड़ों गेम्स पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता था। देशभर के 50 से अधिक फर्जी बैंक अकाउंट्स एवं सिमकार्ड का दुरउपयोग कर आरोपी उनके जरिए ट्रांजेक्शन करते थे।
आरोपियों की फ्लैट से संचालित सट्टा कॉल सेंटर की 20 वे नंबर की ब्रांच थी। ग्राहक की रिक्वायरमेंट के हिसाब से आरोपियों द्वारा वर्चुअल आईडी जनरेट की जाती थी। उत्तर प्रदेश, बिहार एवं मध्य प्रदेश सहित देशभर के आरोपियों की इस सट्टा गैंग में भागीदारी है। ऑनलाइन सट्टे का ये गोरखधंधा कई महीनों से संचालित किया जा रहा था।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम (1). हिमांशू खण्डेलवाल उम्र 19 साल निवासी महावीर नगर इंदौर, (2). रविन्द्र गौतम उम्र 22 साल निवासी जिला गोण्डा उ. प्र., (3). विवेक कुमार उम्र 30 साल निवासी जिला भरतपुर राजस्थान, (4). अमित कुमार मण्डल उम्र 32 साल निवासी जिला मधुवनी बिहार, (5). कृष्णा कुमार उम्र 24 साल निवासी जिला मधुवनी बिहार और (6). कन्हैया पाण्डे उम्र 23 साल निवासी जिला मधुवनी बिहार होना बताए।
आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये ऑनलाइन गेमिंग सट्टा दुबई से संचालित होकर देश के कई शहरों में इसका नेटवर्क फैला है, जहां इस तरह के ऑनलाइन ठगी के सेंटर चल रहे हैं।
आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल,01 कंप्यूटर, 02 लैपटॉप,7 चेकबुक, 04 पासबुक, एटीएम कार्ड्स, नगदी एवं ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में गैंबलिंग एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अपराध से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।