शनिवार को होगा काव्यरस का अनुष्ठान, देशभर से रचनाकार करेंगे शिरकत

  
Last Updated:  October 22, 2021 " 09:45 pm"

इंदौर : मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित और यूनिवर्सल इंफ्राटेक द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘अनुष्ठान’ स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में शनिवार शाम 6.30 बजे से आयोजित होगा।
इस अवसर पर उज्जैन से पधारे वरिष्ठ कवि हेमंत श्रीमाल को ‘स्वर्णाक्षर सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा।
कवि सम्मेलन में उज्जैन से हेमंत श्रीमाल, राऊ से अतुल ज्वाला, दिल्ली से अमित शर्मा, जबलपुर से अमित जैन मौलिक, नागपुर से श्रद्धा पोफली, ब्यावरा से राहुल कुम्भकार एवं इन्दौर से गौरव साक्षी काव्य पाठ करेंगे।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘विशुद्ध कविता और सात्विकता को समाहित कर उत्सवधर्मी इन्दौर में काव्य अनुष्ठान के माध्यम से नव ऊर्जा के संचार का प्रयास किया गया है।’
अनुष्ठान में बतौर सहयोगी खुलासा फ़र्स्ट, ओजल फ़ार्मा, वुमंस प्रेस क्लब व इन्दौर टॉक भी जुड़े हैं। अनुष्ठान की आयोजन समिति में डॉ. नीना जोशी, शिखा जैन, शीतल रॉय, नितेश गुप्ता, रमेश चंद्र शर्मा, विनीत शुक्ला, रोहित त्रिवेदी, शिव मालवीय, हरजेश दवे, अंशुल व्यास, लव कुमार यादव, अमित अभ्यंकर, जलज व्यास, विघ्नेश दवे, ऋषभ कटारिया, ऋतु साहू, पायल फ्रांसिस, आदि शामिल हैं। अनुष्ठान का लाइव प्रसारण यूट्यूब आदि माध्यमों पर भी होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *