शराब माफिया के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, गोलीकांड के आरोपियों पर लगेगी रासुका- नरोत्तम
Last Updated: July 20, 2021 " 04:42 pm"
भोपाल : इंदौर में सोमवार को शराब माफिया के बीच वर्चस्व की जंग में हुए गोलीकांड को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने इंदौर में घटी घटना को गंभीरता से लिया है। जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार माफिया के खिलाफ सख्त है और इसे नेस्तनाबूद कर देगी।
आरोपियों के खिलाफ होगी रासुका की कार्रवाई।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोलीकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उनपर रासुका लगाने के साथ अवैध सम्पत्तियों की जांच कर उन्हें भी धराशायी किया जाएगा। सरकार किसी भी कीमत पर माफिया राज को पनपने नहीं देगी।