शहीद दीपक सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, सीएम शिवराज ने दिया अर्थी को कंधा
Last Updated: June 19, 2020 " 09:11 pm"
रीवा : लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुए खूनी संघर्ष में वीरगति को प्राप्त रीवा के अमर शहीद दीपक सिंह का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान मौजूद हजारों लोगों ने शहीद दीपक सिंह को अंतिम विदाई देने के साथ चीन को कड़ा सबक सिखाने की मांग की।
सीएम शिवराज भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी रीवा के ग्राम फरेंदा पहुंचे और अमर शहीद दीपक सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।उन्होंने शहीद जवान की अर्थी को कंधा देकर आखिरी विदाई दी। सैन्य, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद दीपक सिंह के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद दीपक सिंह को अंतिम विदाई देने समूचा गांव उमड़ पड़ा था। उन्होंने दीपक सिंह अमर रहे के नारे लगाए।
परिवार को एक करोड़ की मदद।
सीएम शिवराज ने शहीद दीपक सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। सीएम शिवराज ने दीपक सिंह के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया।