जबलपुर : मध्यप्रदेश के एक टीआई के खिलाफ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टीआई संदीप आयाची के खिलाफ जबलपुर के महिला थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है। फिलहाल आरोपी टीआई लाइन अटैच बताया गया है।
शादी का झांसा देकर महिला आरक्षक का किया यौन शौषण।
आरोपी टीआई के खिलाफ शादी के नाम पर महिला आरक्षक का शारीरिक शोषण करने का आरोप है। महिला आरक्षक साल 2018 में टीआई के संपर्क में आई थी। साल 2018 में जबलपुर के गोरखपुर थाने में टीआई संदीप अयाची भी पदस्थ था।
बताया जाता है कि शादी और शारीरिक शोषण को लेकर पहले भी थाने में हंगामा हुआ था। महिला आरक्षक के हंगामा करने पर आरोपी टीआई ने पीड़िता की मांग भर कर हंगामा शांत कर दिया था लेकिन मांग भरने के बाद भी पीड़िता को नहीं अपनाया। टीआई संदीप अयाची फिलहाल लाइन अटैच चल रहा है।
Facebook Comments