शिवराज के नेतृत्व में ही लड़ेगी बीजेपी अगला विधानसभा चुनाव

  
Last Updated:  June 26, 2021 " 05:08 pm"

इंदौर : 2 दिन पूर्व संपन्न हुई भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के बाद भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के नेताओं का जमावड़ा यह संकेत देता है कि भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी राजनीति में काफी उथल-पुथल मची हुई है, जिस ढंग से प्रदेश कार्यसमिति घोषित हुई उसमें जाति के आधार पर नेताओं का समीकरण बिठाया गया। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय नेता राज्यसभा थावरचंद गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल, नरोत्तम मिश्रा की सलाह को नजरअंदाज किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश के किसी भी वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों को कार्यसमिति में जगह नहीं मिली इसी से स्पष्ट हो गया था कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में उथल-पुथल मची हुई है। केंद्रीय नेतृत्व में इस पूरे मामले को संज्ञान में आने के बाद प्रदेश के सभी नेताओं को एक साथ बैठने का सलाह दी और यह कार्यक्रम पिछले 2 दिन से भोपाल में चल रहा है इन सब बातों से निचोड़ यह है आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी में थोड़ी और फेरबदल की संभावना है लेकिन सभी नेताओं को यह समझा दिया गया है कि आने वाले 10 महीने के बाद उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में कोई भी नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। आने वाले 3 विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ेगी। उन्हें मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सहयोग करेंगे क्योंकि मध्यप्रदेश में पूर्व में हुए दमोह विधानसभा चुनाव में यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी लड़ाई होने आपसी असंतोष ने भारतीय जनता पार्टी को 18 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया। अब केंद्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश में कोई भी संकट आने देना नहीं चाहता इसलिए तय हुआ है कि मध्य प्रदेश के 3 विधानसभा और एक लोकसभा के चुनाव में संगठन और सरकार मिलकर कार्य करें जिसे पूरे भारतवर्ष में राजनीतिक मैसेज सही जाए और मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम का नतीजा का कोई असर आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव पर नहीं हो मध्यप्रदेश में विचित्र परिस्थिति को देखते हुए दिल्ली ने सभी वरिष्ठ नेताओं को भोपाल में एक साथ बैठने के लिए कहा और प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश सिंह को भी यह बताया गया कि आप सब को एक साथ बैठा करमामले को सुलझाएं अब देखते हैं कि आने वाले मानसून के सीजन में मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी किस राह पर चलती है ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *