गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ।
इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ शिवराज कैबिनेट में अब कुल 34 सदस्य।
भोपाल : विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। विधायक गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी को शिवराज कैबिनेट में शामिल किया गया है। राजभवन में सुबह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। सबसे पहले गौरीशंकर बिसेन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विधायक राजेंद्र शुक्ल व राहुल लोधी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद रहे।
नए मंत्रियों में लोधी को राज्यमंत्री बनाया गया है। शेष दोनों कैबिनेट मंत्री होंगे। विंध्य, महाकोशल और बुदेलखंड अंचल से एक-एक मंत्री बनाकर भाजपा ने जातिगत और भौगोलिक समीकरण साधने का प्रयास किया है।
कैबिनेट में अब 34 सदस्य।
इस मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवराज कैबिनेट में 31 सदस्य थे, जो अब बढ़कर 34 हो गए हैं।
उमा के दबाव में राहुल लोधी का नाम तय किया।
राहुल लोधी, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं और खरगापुर से विधायक हैं। पहली बार के विधायक होने से उनके नाम पर कुछ दिग्गज असहमत थे, लेकिन उमा भारती के दबाव में राहुल का नाम ही तय किया गया। ग्वालियर से लाल सिंह आर्य का नाम चर्चा में आया था, लेकिन उनके नाम पर भी सहमति नहीं बनी।