श्रीराम जन्मोत्सव के तहत स्मिता मोकाशी ने दी शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और भक्ति गीतों की प्रस्तुति

  
Last Updated:  March 25, 2023 " 11:17 pm"

तबले पर संगीता अग्निहोत्री और हारमोनियम पर रचना पुराणिक ने की संगत।

इंदौर: राजेंद्र नगर राम मंदिर में चल रहे 9 दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव के तहत शनिवार की शाम महिला कलाकारों के नाम रही। गायन और वादन दोनों शहर की नामचीन महिला कलाकारों ने प्रस्तुत किया।

प्रसिद्ध गायिका स्मिता मोकाशी ने भक्तिभाव से परिपूर्ण गीत पेश किए। श्रोताओं को उनके भक्ति गीतों के साथ शास्त्रीय और उपशास्त्रीय गायन सुनने का अवसर तो मिला ही, उतने ही उच्च दर्जे का तबला और हारमोनियम वादन भी सुनने को मिला। तबले पर साथ दे रही थी शहर की प्रसिद्ध तबला नवाज संगीता अग्निहोत्री और हारमोनियम पर थीं रचना पुराणिक।

आध्यात्मिक साधना मंडल, तरुण मंच और सहयोगी संस्थाओं द्वारा मनाए जा रहे राम जन्मोत्सव में स्मिता मोकाशी ने राम रंग में रचे बसे मराठी, हिंदी भक्ति गीतों के साथ अभंग, मीराबाई के भजन और नवरात्रि के अवसर पर देवी स्तुति भी पेश की। कार्यक्रम का आरंभ उन्होंने राग कलावती से किया । विलंबित ख्याल एकताल में निबद्ध धन धन भाग जागे मेरे। बाद में मध्य लय की स्वर बंदिश “सजा है राम दरबार” प्रस्तुत की जो त्रिताल में निबध्द थी और खास राम नवमी के उपलक्ष्य में बनाई गई थी । इसके बाद स्मिता ने द्रुत खयाल तन मन धन तोपे वारूं प्रस्तुत किया ।
स्मिता ने राम भजन “जय रघुनंदन, जय सियाराम मन से जप ले तू सीताराम” गाया । इसके बाद चैत्र माह में गाई जाने वाली चैती “चैत मासे बोले रि कोयलिया” की प्रस्तुति दी। इसी के साथ “राम भजन कर मन”, “गुरु कृपा अंजन पायो मेरे भाई”, “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो”, “राम नाम ज्यांचे मुखी” और “भज मन राम चरण सुखदाई” जैसे कई भजन पेश भक्तिरस की धारा प्रवाहित कर दी। कार्यक्रम का समापन उन्होंने राग भैरवी में देवी स्तुति के साथ किया।

प्रारंभ में कलाकारों का स्वागत आनंद कांबले, हेमंत कोरान्ने ने किया कार्यक्रम का संचालन पारुल नरगुंडे ने किया।

श्रीराम मंदिर में रविवार 26 मार्च की सुबह 9 बजे से विद्यार्थियों के लिए वेदमूर्ति धनंजय शास्त्री वैद्य के मार्गदर्शन में सरस्वती यज्ञ होगा। शाम 7.30 बजे पुणे की प्रसिद्ध गायिका राधिका ताम्हणकर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *