इंदौर : हनी ट्रैप मामले की न्यायिक हिरासत में जेल भेजी गई आरोपी श्वेता पति विजय की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई नही हो पाई। पुलिस द्वारा केस डायरी पेश नहीं किये जाने से सुनवाई एक दिन आगे बढ़ा दी गई। श्वेता के वकील ने केस डायरी पेश नहीं किये जाने पर आपत्ति भी दर्ज कराई। उनका कहना था कि पुलिस जानबूझकर मामले को लटकाना चाहती है इसलिए उसने केस डायरी पेश नहीं की। बाद में अदालत ने मंगलवार को श्वेता की अर्जी पर सुनवाई तय की। आरोपी श्वेता पति स्वप्निल और बरखा पति अमित की ओर से सोमवार को जमानत अर्जी दाखिल किए जाने की चर्चा थी पर दोनों के ही वकीलों ने ऐसी कोई पहल नहीं की।
Facebook Comments