संगठन को स्वावलंबी बनाने का अभियान है समर्पण निधि : चावड़ा

  
Last Updated:  February 20, 2025 " 08:06 pm"

पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा के जनप्रतिनिधि – उमानारायण पटेल ।

भाजपा इंदौर जिला की कामकाजी बैठक सम्पन्न ।
इंदौर : भाजपा जिला इंदौर की कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा, समर्पण निधि एकत्रीकरण अभियान जिला प्रभारी उमानारायण पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, घनश्याम नारोलिया, रामस्वरूप गहलोत, कोषाध्यक्ष हेमचंद्र मित्तल, पूर्व महामंत्री सुभाष महोदय, जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल, कार्यालय मंत्री मुकेश जरिया की उपस्थिति में संपन्न हुई।
जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने कहा कि समर्पण निधि संगठन को स्वावलंबी बनाने का अभियान है। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की मंशा थी, कि भाजपा आत्मनिर्भर संगठन बने, और कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति समर्पण का भाव रहे, इसलिए समर्पण निधि की शुरुआत हुई।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में देश के एक – एक परिवार की सहभागिता रही है, उसी प्रकार एक एक भाजपा कार्यकर्ता की भूमिका पार्टी संगठन में रहे, इसलिए निधि एकत्रीकरण में जुट जाए। भाजपा, कार्यकर्ता आधारित राजनैतिक दल है, कार्यकर्ताओं से एकत्रित निधि से ही पार्टी का खर्च चलता है। प्रत्येक कार्यकर्ता में समर्पण का भाव हो, इसलिए प्रत्येक मंडल और बूथ तक के कार्यकर्ताओं की सहभागिता जरूरी है।
अभियान प्रभारी उमानारायण पटेल ने कहा कि एक समय भाजपा 2 लोकसभा सीटों तक ही सीमित थी, कॉंग्रेस का मजबूत जनाधार था, कठिन परिस्थितियों में हमारे नेता पैदल, साइकिलों से प्रवास करते थे, झोले में चने, सेव परमल रखते थे, वही खाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करते थे। तब स्व. ठाकरे ने संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए समर्पण निधि एकत्रित करने की शुरूवात की। आज पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा के हैं। मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत, जनपद और नगरीय निकाय में हमारे जनप्रतिनिधि हैन सभी अपने – अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं। उसका लाभ लेते हुए संगठन ने जो लक्ष्य दिया है, उसे कार्यकर्ता सरलता से पूरा करें।

पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने कई योजनाएं बनाई हैं, जिसके हजारों लाभार्थी हैं। वे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में हमारी पार्टी से जुड़े हैं, हम उनसे संपर्क कर समर्पण निधि के लक्ष्य को पूरा करें।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र आंजना, राजेश शर्मा, सुधीर भजनी, गोविंद सिंह, विष्णु चौधरी, महेश यादव, संजय मीणा, रूपेश वाघमोड़े, मुकेश पाटीदार, शिवपाल चावड़ा, संतोष सिसोदिया, अनिल पटेल, मुरली व्यास मामा, पीयूष अग्रवाल, कुणाल यादव, सुरेंद्र सोलंकी, सुरेंद्र मंडले आदि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *