संत रविदास के बताए मार्ग का करें अनुसरण : सत्तन

  
Last Updated:  February 13, 2025 " 04:49 pm"

संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन।

इंदौर : संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सत्यनारायण सत्तन ने इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज के जीवन से हमें कई महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती हैं। संत की कोई जाति नहीं होती। वे सभी के लिए वंदनीय होते हैं। उनकी शिक्षाओं को केवल एक दिन मनाने से काम नहीं चलेगा उनके बताए गए मार्ग को, उनकी दी गई शिक्षा को आत्मसात करके हमें अपने जीवन में उनका अनुसरण करना चाहिए। संत रविदास महाराज की तरह गुरु गोलवलकर ने भी उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए सभी को अपना माना और संगठन में छुआछूत को जगह नहीं दी।
स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्व.दीनदयाल उपाध्याय एवं स्व.अटल बिहारी वाजपेई का जिक्र करते हुए सत्तन ने कहा कि संगठन में संत रविदास की शिक्षा को इन महान नेताओं ने आगे बढ़ाया जिसका पालन आज तक किया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज कहते थे, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ अगर हमारी आत्मा व विचार पवित्र है तो हमारा घर ही मंदिर बन जाता है।

इस अवसर पर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज द्वारा लिखे गए दोहे ,गीत एवं उनकी वाणी को सिख समाज के श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी बड़े सम्मान से जगह दी गई है। वे एक महान संत थे। उनके बताए गए मार्ग पर चलकर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं।

संगोष्ठी में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपी कृष्ण नेमा,सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, सूरज केरो, जगमोहन वर्मा, घनश्याम शेर, दीपेंद्र सोलंकी, रामदास गर्ग,श्रीमती मुद्रा शास्त्री,अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिनेश वर्मा, बबल देव, सरबजीत गौड एवं अरुण पेंढारकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *