इंदौर : शहर में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। खासकर शहर के पूर्वी क्षेत्र में अपराध ज्यादा बढ़े हैं। अपने स्वार्थ के वशीभूत लोग खून के रिश्तों का खून करने में भी संकोच नहीं करते। बीती रात लसूड़िया थाना क्षेत्र में बाप ने बेटे की हत्या कर दी।
संपत्ति के विवाद में दिया वारदात को अंजाम।
बताया जाता है कि राहुल गांधी नगर निवासी जगदीश सोलंकी ने संपत्ति के विवाद में अपने पुत्र जितेंद्र को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लसूड़िया पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी जगदीश ने दो शादियां की थी। मृतक जितेंद्र पहली पत्नी का पुत्र था। दूसरी पत्नी से भी उसे एक बेटा है। हत्या का मामला दर्ज कर लसूड़िया पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Facebook Comments