संयोगितागंज पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर नकबजन, सवा लाख से अधिक कीमत का चोरी का माल जब्त

  
Last Updated:  June 24, 2021 " 08:25 pm"

इंदौर : थाना संयोगितागंज पुलिस ने एक शातिर नकबजन को बन्दी बनाया है। आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के और बर्तन सहित करीब 1,30,000 रूपये का सामान बरामद हुआ है।

दिनांक 29.05.2021 को फरियादी दीपक पिता हरीश गोयल निवासी 304 – ए संस्कृति परिसर आईडीए बिल्डिंग संवाद नगर रोड इंदौर व दिनांक 14.06.2021 को फरियादी हितेश पिता मोहन लाल बोकाड़िया निवासी फ्लैट नंबर 213-214 बृजेश्वरी टॉवर, प्रकाश नगर नवलखा इंदौर ने थाना संयोगितागंज पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात बदमाश घर का नकुचा तोड़कर घर की अलमारी में रखी चांदी की रकम , बर्तन , बैंक लॉकर की चाबियां और नकदी चोरी करके ले गया है । रिपोर्ट पर थाना संयोगितागंज में अपराध क्रमांक 171/21 धारा 457,380 भादवि एवम् अपराध क्रमांक 187/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए थे।
विवेचना के क्रम में घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो व्यक्ति हाथ में टामी लिए घर के मुख्य द्वार का नकुचा तोड़कर अंदर जाते और चोरी कर बाहर निकलते हुए दिखे। उक्त फुटेज के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई की दोनों नकबजन हुलिए अनुसार सिकलीगर है और आकाश नगर इंदौर में रहते हैं। पुलिस की पड़ताल में दोनों नकबजन की पहचान बलवीर सिंह उर्फ गोलू पिता राजू सिंह पटवा जाति सिकलीगर निवासी 39 आकाश नगर इंदौर व उसके जीजा अमल पिता करतार सिंह सिकलीगर निवासी 556 आकाश नगर इंदौर के रूप में हुई । पुलिस ने दबिश देकर बलवीर सिंह उर्फ गोलू को पकड़ा, जिसने इन दोनों घटनाओ को अपने जीजा अमल सिंह के साथ अंजाम देना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दोनों प्रकरण में चोरी गया माल चांदी के सिक्के 83 , चांदी का डिनर सेट 1, सोने की अंगूठी , सोने का पेंडल, चांदी की बिछुड़ी 16, चांदी की पायल 21 जोड़ , चांदी कटोरी , प्लेट ,चम्मच, चांदी के गिलास 3 कुल सामान कीमत करीबन 1 लाख 30 हजार रुपए का बरामद किया है। प्रकरण का अन्य आरोपी अमल सिंह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *