संस्था आनंद गोष्ठी ने घरों व बगीचों में करवाया पौधारोपण

  
Last Updated:  June 6, 2021 " 02:08 pm"

इंदौर : संस्था “आनंद गोष्ठी” नें विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के 108 घरों और बगीचों में पौधरोपण करवा कर प्रदेश सरकार के पौधरोपण अभियान अंकुर’ के तहत सघन ऑनलाइन अभियान चलाया।गत वर्ष भी संस्था ने यह दिवस मनाया था।

संस्था के संरक्षक गोविन्द मालू ने बताया कि इसके लिए सभी को दूरभाष पर सम्पर्क कर आह्वान किया गया कि अपने घरों या क्षेत्र के बगीचों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल दो व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण किया जाए। सभी से प्रदेश के इस अभियान में जन सहभागिता के लिए वायुदूत एप डाउनलोड कर स्व- पंजीयन का भी आह्वान किया गया। संस्था पर्यावरण सप्ताह मना रही है, जिसमें पर्यावरण के सुधार संरक्षण के कई कार्यक्रम जन जागरण के जरिए किए जाएंगे।
संस्था संरक्षक गोविंद मालू, अध्यक्ष उष्मा मालू के नेतृत्व में योजना क्रमांक 140 और ग्रेटर बृजेश्वरी में अभियान का शुभारंभ किया गया। शहर की अनेक कालोनियों में संस्था के सदस्यों अमित विजयवर्गीय, अर्चना गौड़, किशोर पँवार, दुर्गा परले, ज्योति नामदेव,भूपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र लाहोटी, विशाल देशपाण्डे, मनीष गुप्ता, प्रह्लाद सेठ, चंचल जादौन, जितेंद्र पटौदी, लक्की मेवाती, राजेन्द्र सुराणा आदि ने अलग अलग जगह अपने क्षेत्रों में पौधे लगवाए और ऑनलाइन प्रचार किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *