इंदौर : शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनमें लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मुहिम पुलिस द्वारा चलाई जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी सदरबाजार एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश विशाल पिता कृष्णराव दातिर उम्र 33 साल निवासी मल्हाराश्रम के पास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जिसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, चाकू बाजी, मारपीट,चोरी , अवैध शराब एवं अवैध हथियार रखकर जान से मारने की धमकी देना सहित कई अपराध दर्ज हैं। थाना क्षेत्र की व्यवस्था बनाए रखने एवं आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना सदर बाजार द्वारा जिला दंडाधिकारी के समक्ष बदमाश विशाल दातिर का एनएसए पेश किया गया था । इस पर जिला दंडाधिकारी ने आरोपी विशाल पिता कृष्णराव दातिर को रासुका में निरुद्ध कर सेंट्रल जेल, इंदौर भेजने का आदेश दिया है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश पर लगाई गई रासुका
Last Updated: October 25, 2021 " 03:10 pm"
Facebook Comments