आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पकड़ाए 6 सटोरिए, 75 हजार नकद व लाखों का हिसाब- किताब बरामद

  
Last Updated:  October 10, 2020 " 03:27 pm"

इंदौर : आईपीएल मैचों का ऑनलाइन अवैध सट्टा संचालन करने वाला गिरोह क्राइम ब्रान्च की गिरफ्त में आ गया है।
थाना राजेंद्रनगर व क्राइम ब्रान्च की इस संयुक्त कार्रवाई में
06 आरोपी गिरफ्तार किए गए। उन्होंने किराए के फ्लैट को सट्टे के अवैध कारोबार का अड्डा बना रखा था। पकड़े गए आरोपी इंदौर व रतलाम के रहने वाले हैं। वो दिल्ली बनाम राजस्थान के मैच पर सट्टा लगाते पकड़े गए।
आरोपियों के कब्जे से 75 हज़ार नकदी, 14 लाख रुपये का सट्टे का हिसाब किताब, डायरियां रजिस्टर, एलईडी टीवी, लैपटॉप, 19 मोबाइल फ़ोन, कैलकुलेटर व मॉडेम आदि उपकरण बरामद किए गए।
एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक
थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्रांतर्गत शिवसागर नामक कॉलोनी के एक फ्लैट में आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा था। मौके से जिन 06 आरोपियों को को गिरफ्तार किया उनके नाम 1. रितेश पिता राजकुमार भवनानी उम्र 38 वर्ष निवासी 456 साधु वासवानी नगर जूनी इंदौर 2. राजीव पिता ज्ञानचन्द्र इसरानी उम्र 35 वर्ष निवासी 311 ए रिजेंसी सिलिकॉन राऊ, 3. सत्यानंद पिता भारत बेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी शिवसागर सिटी राजेन्द्रनगर 4. आकाश पिता नरेश खत्री उम्र 29 वर्ष निवासी त्रिवेणीनगर जूनी इंदौर 5. सौरभ पिता ऋषभ जैन उम्र 36 वर्ष निवासी 26/1 माली कुला रतलाम 6. मोहित पिता संतोष चौधरी निवासी काणा बाग कॉलोनी हैं।
आरोपियों के विरूद्ध थाना राजेन्द्रनगर में अपराध क्रमांक 545/20 धारा 3/4 पब्लिक गेंम्बलिंग म.प्र. एक्ट 1976, और धारा 66 सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है जिनसे सट्टे के बड़े कारोबार की लिंक मिलने की संभावना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *