इंदौर : चाचा नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक संजय शुक्ला के समक्ष ही अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमंत जैन ने बेड खाली होने के मामले में स्थिति स्पष्ट की।
ऑक्सीजन की किल्लत के चलते नहीं रखे जा रहे मरीज।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत के चलते चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में कोविड मरीजों को नहीं रखा जा रहा है। आनेवाले दिनों में एमटीएच, एमआरटीबी और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है, उन्हें यहां शिफ्ट किया जाएगा। उन मरीजों को जरूरत पड़ने पर रेमडेसीवीर के डोज भी यहां दिए जाएंगे। गाइडलाइन के मुताबिक 7 दिन यहां रखने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा। इससे उपरोक्त तीनों सरकारी अस्पतालों में गंभीर मरीजों को बेड उपलब्ध हो सकेंगे।
Facebook Comments