सांसद लालवानी की धर्मपत्नी के निधन पर सीएम शिवराज ने जताई शोक संवेदना, दिवंगत बीजेपी नेताओं के घर भी पहुंचे सीएम

  
Last Updated:  July 11, 2021 " 06:52 pm"

इंदौर : उज्जैन के कार्यकर्मों में शिरकत करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर हेलीकॉप्टर से इंदौर आए। पीटीएस स्थित हेलीपेड पर स्थानीय बीजेपी नेता और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। बाद में सीएम उन सभी पार्टी नेताओं के घर पहुंचे, जिन्होंने बीते दिनों अपनों को खोया है।

सांसद लालवानी के घर पहुंचे सीएम।

सीएम शिवराज सबसे पहले सांसद शंकर लालवानी के निवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी अमिता लालवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने सांसद लालवानी और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

स्व. अमिता लालवानी की स्मृति में अनाथ बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करेगा लालवानी परिवार।

इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने स्व. अमिता लालवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वे सांसद लालवानी की पत्नी ही नहीं उनकी प्रेरणा थीं। उनकी स्मृति में लालवानी परिवार ने कोरोना काल में अपने माता- पिता को खो चुके बच्चों की फीस का खर्च वहन करने का निर्णय लिया है, यह बेहद रचनात्मक व स्वागत योग्य कदम है।

सचिन मौर्य के परिजनों को बढ़ाया ढांढस।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद शंकर लालवानी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद कौशल्या पुरी स्थित स्वर्गीय सचिन मोर्य के निवास पर पहुँचे। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष 44 वर्षीय सचिन की गत दिनों आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बँधाया।

प्रेम नारायण पटेल के निवास पहुंचे शिवराज।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान M ओ जी लाइंस स्थित धनवंतरी विला पहुँचे। उन्होंने प्रेम नारायण पटेल के निधन पर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बँधाया। और शोक संवेदना व्यक्त की। बता दें कि पूर्व विधायक प्रेम नारायण पटेल का पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *