इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने जैन समाज के तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र नहीं बनाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जैन समाज की आस्था के केंद्र तीर्थराज सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने के फैसले पर विराम लगा दिया है। सांसद लालवानी ने जैन समाज को बधाई देते हुए कहा कि पूरे समाज का संयम और अनुशासन अद्भुत रहा है। मैं सम्पूर्ण समाज का अभिनंदन करता हूं।
Facebook Comments