साजों के संगम से निकली सुरीली धुनों ने खुशनुमा बनाया नए साल का पहला दिन

  
Last Updated:  January 1, 2022 " 10:58 pm"

इंदौर : नववर्ष 2022 का स्वागत गीत- संगीत की सुमधुर धुनों के साथ हो तो इससे अच्छी बात भला क्या हो सकती है। नए साल 2022 के पहले दिन याने शनिवार 1 जनवरी की शाम साजों पर सुरीले गीतों की ऐसी ही महफ़िल इंटरनेशनल रिदम् बैंड द्वारा अभिनव कला समाज सभागृह में “संगम साज़ों का” के नाम से सजाई गई।

पुणे के ख्यात ओकार्डियन वादक अनिल गौड़े रहे आकर्षण का केंद्र।

ओकॉर्डियन, सेक्सोफोन, बाँसुरी व संतूर जैसे साजों की मधुर धुनों आबाद इस कार्यक्रम में पुणे से आए ख्यात ओकॉर्डियन वादक अनिल गौड़े आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने ओकॉर्डियन पर पुराने सदाबहार नगमों की धुनें सुनाकर क्रायक्रम में मौजूद संगीत रसिकों की खूब दाद बटोरी।
बता दें कि अनिल गौड़े ने किशोर कुमार, तलत मेहमूद, मुकेश के साथ देश-विदेश में कई स्टेज़ शो किए हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने ओकार्डियन का जादू बिखेरा है। अनिल गौड़े ने ओकार्डियन पर मेरे सपनों की रानी, आइये मेहरबां, दिल की गिरह खोल दो, फूलों के रंग से, क्या यही प्यार है, रूप तेरा मस्ताना, हौले- हौले साजन जैसे कई सदाबहार नग्मों की प्रस्तुति दी।

‘साज़ो के संगम’ में संतूर पर सुमित शर्मा, बाँसुरी पर विक्रम यादव, सेक्सोफोन पर योगेश कुलपारे व गोविन्द लुडेरिया ने सुरीले गीतों की बानगी पेश की।
इसके अलावा मेहमान कलाकार बलजिंदर सिंह बल्लू ने बांसुरी पर वो धुन छेड़ी की सुनकारों के दिल बाग- बाग हो गए। गीत के बोल थे तेरे मेरे होठों पे…।
संगत कलाकार राजेश मिश्रा, रोमेश मकवाना, बाबला गजभिये, अनूप कुलपारे, संदीप चौधरी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। मंच संचालन सतीश पांडे ने किया। कार्यक्रम के अतिथि थे अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, बांसुरी वादक बलजिंदर सिंह बल्लू, सुनील शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर,

नए वर्ष का आगाज साजों की सुरीली धुनों से करनेवाले इस कार्यक्रम की परिकल्पना को साकार करने वाली संस्थाएं थीं अभिनव कला समाज, संगीत कला संदेश, सर्व राजपूत समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, अनहद नाद, सारेगामा, म्यूजिक अफ़ेयर, कैफ़ियत और स्टार फ़ेन क्लब। बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को सुना और सराहा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *