इंदौर : मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत इंदौर जिले के सात दिव्यांग विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किए गए। यह लेपटॉप कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा दिए गए। इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की बेक भी उपस्थित थीं। श्रीमती तिर्की ने बताया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना में ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी जिन्होंने 9वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की है, या आईटीआई में कोपा ट्रेड में प्रवेश लिया हो उन्हें लेपटॉप दिए जाने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2020 में 55 लेपटॉप एवं वर्ष 2021 में 42 लेपटॉप का वितरण किया गया। वर्ष 2021-22 के सात विद्यार्थियों को लेपटॉप दिए गए। जिन्हें लेपटॉप मिले उनमें मूक बधिर संगठन के सलमान मुल्तानी, गोविंद मालाकार, कु.मुस्कान जायसवाल, कु. सुवालेहा तथा शासकीय दृष्टि व श्रवण बाधित संस्था की कु.कबाई इडला डाबर, लखन बद्रीलाल तथा राजू मांगीलाल शामिल हैं। लेपटॉप मिलने से उक्त सभी बच्चे खुशी से सराबोर थे। उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखायी दे रही थी। बच्चों ने शासन-प्रशासन विशेष कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।
सात दिव्यांग बच्चों को दिए गए लैपटॉप
Last Updated: December 14, 2022 " 08:07 pm"
Facebook Comments