सानंद न्यास के मंच पर नाटक देवमाणूस का मंचन 11 व 12 फरवरी को

  
Last Updated:  February 8, 2023 " 08:09 pm"

इन्दौर : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए नाटक ‘देवमाणूस’ का मंचन आगामी 11 व 12 फरवरी को स्थानीय यूसीसी ऑडिटोरियम (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, खंडवा रोड, इंदौर) में होगा ।

सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि भद्रकाली प्रॉडक्शन प्रस्तुत नाटक ‘देवमाणूस’ असाधारण निर्देशन, अभिनय, नेपथ्य, संगीत, प्रकाश योजना जैसी सभी नाट्य विधाओं में दर्शकों से सराहना पाने वाला नाटक है।

नाटक के कलाकार हैं, प्रणव प्रभाकर, दुर्गेश बुधकर, आशीष चंद्रचूड, शर्वरी पेठकर, ऋतुजा पाठक, श्रीपाद देशपांडे
लेखक-शंतनु चंद्रात्रे, निर्देशक-जयेश आपटे, नेपथ्य-हर्षद माने, विशाल नवाथे, अंकुश कांबळी, संगीत – शुभम जोशी, सायली सावरकर, प्रकाश अमोघ फडके, वेशभूषा – अपूर्वा शौचे, रंगभूषा- सचिन वारीक, व्यवस्थापक श्रीकार कुळकर्णी, निर्माती कविता मच्छिंद्र कांबळे ।

सानंद न्यास के कुटुंबळे और भिसे ने बताया कि नाटक ‘देवमाणूस’ का मंचन 11 फरवरी शनिवार को रामूभैय्या दाते समूह के लिए अपराह्न 4 बजे और शाम 7.30 बजे राहुल बारपुते समूह के लिए होगा। दि. 12 फरवरी रविवार को मामा मुजुमदार समूह के लिए प्रातः 10 बजे, वसंत समूह के लिए अपराह्न 4 बजे एवं बहार समूह के लिए शाम 7.30 बजे इस नाटक का मंचन किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *