सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा के विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत

  
Last Updated:  August 19, 2023 " 09:11 pm"

सानंद जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित होंगे शिक्षाविद माधव परांजपे।

इन्दौर : सानंद न्यास का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार, 20 अगस्त को जाल सभागृह, इंदौर में शाम 5 बजे से आयोजित किया गया है। जनअभियान परिषद मध्यप्रदेश शासन डॉ. जितेन्द्र जामदार, जबलपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

सानंद जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित होंगे माधव परांजपे।

इस वर्ष का सानंद जीवन गौरव पुरस्कार शैक्षणिक क्षेत्र में असाधारण कार्य हेतु शिक्षा महर्षि गुरुवर्य माधव परांजपे को दिया जाएगा। कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए निःशुल्क एवं खुला रहेगा।

सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि सानंद न्यास द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए, अपने वैभवशाली परंपरा से नई पीढी को अवगत कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष गोष्ट सांगा प्रतियोगिता, सानंद समूहगीत स्पर्धा, नाट्यस्पर्धा आदि का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह सभी स्पर्धाएं सफलता की उंचाईयों को छूते हुए संपन्न हुई।
सानंद मराठी नाट्यस्पर्धा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सिने स्टार अच्युत पोतदार द्वारा प्रायोजित प्रथम पुरस्कार पु. ल. देशपांडे स्मरणार्थ रु. 50 हजार,द्वितीय पुरस्कार पं. सत्यदेव दुबे स्मरणार्थ रु. 30 हजार और तृतीय पुरस्कार बाबा डिके स्मरणार्थ रु. 20 हजार नकद और सर्वोत्कृष्ट अभिनेता, अभिनेत्री व निर्देशक के लिए क्रमशः डॉ. श्रीराम लागू, श्रीमती सुलभा देशपांडे एवं श्रीमती विजया मेहता पुरस्कार रु. 5 हजार नकद, विजेता दल को स्मृतिचिह्न,इसी के साथ सर्वोत्कृष्ट निर्देशन, अभिनेता, सहायक अभिनेता, अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा, वेशभूषा एवं नेपथ्य आदि सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार स्वरूप स्वर्णपदक, रजतपदक तथा सहभागिता के लिए सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इसी अवसर पर प्रेक्षकों की सहभागिता बढ़ाने के दृष्टि से गठित ‘सानंद नाट्यवेध’ समूह में शामिल दर्शकों में से विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण समारोह में ‘सानंद मराठी समूहगीत स्पर्धा’ एवं ‘सानंद मराठी गोष्ट सांगा प्रतियोगिता’ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *