इंदौर : खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने कहा कि
उमंग सिंघार के सिंधिया पर लगाए गए आरोप को लेकर पलटवार किया है। मालू के अनुसार सिंघार ने कभी कहा था कि दिग्विजयसिंह ब्लेक मेलर हैं। अवैध रेत,अवैध शराब का कारोबार करवाते हैं सरकार को अस्थिर कर रहें हैं,उन्होंने अपनी नेता सोनिया गाँधी को चिट्ठी भी लिखी थी और दिग्विजय को काँग्रेस से निकालने तक की माँग की थी। अब कह रहें हैं कि मुझे खरीदा जा रहा था, तो छह माह से चुप क्यों थे? कॉंग्रेस में सौदेबाजी करने के लिए? या सन्निपाती सनक की उमंग तरंग में बोल दिया।
श्री मालू ने कहा कि कमलनाथ ने अपने साथ भाजपा के दो विधायकों को पेश कर कहा कि और विधायक भी सम्पर्क में हैं, अभी कहते हैं 24 भाजपा विधायक सम्पर्क में हैं, सौदेबाजी तो काँग्रेस के खून में है। बोफोर्स दलाली, तेल के बदले अनाज,जीप घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड, स्पेक्ट्रम घोटाला, कमलनाथ सरकार का कृषि यंत्रीकरण घोटाला, जनसम्पर्क घोटाला,रतुल पूरी मामला जनता भूली नहीं है। अब चुनाव के अंतिम दौर में बेसिर पैर की बातों से जनता को बरगलाया नहीं जा सकता।
मालू ने कहा कि भोली जनता काँग्रेस के लिए हर मौसम में खिलौना है, जो अब काँग्रेस को उसी खिलौने से खिलाएगी और हराएगी।
सिंघार पर मालू का पलटवार, दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर बताया था सिंघार ने…!
Last Updated: November 1, 2020 " 03:24 pm"
Facebook Comments