इंदौर : गुरुवार को सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में दुकान का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची जूनी इंदौर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
ये दर्दनाक हादसा सिंधी कॉलोनी की गली नंबर 2 स्थित एक किराना दुकान पर हुआ।मृतक दुकान पर किराने का सामान खरीदने आया था, उसी दौरान छज्जा गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया। बताया जाता है कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक की शिनाख्त किशनलाल उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही जूनी इंदौर पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नगर निगम के अमले ने छज्जे के शेष हिस्से को भी गिरा दिया। घटना की जांच की जा रही है।
Facebook Comments