सिख युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने कमलनाथ से मुलाकात में कही ये बात।
कांग्रेस की सरकार बनने पर परंपरागत खेल गतका को स्कूल गेम्स में शामिल करने की रखी मांग।
इंदौर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से सिख युवकों के प्रतिनिधिमंडल ने अभय प्रशाल में मुलाक़ात की।इस दौरान विधायक जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
सिख यूथ एसोसिएशन ऑफ इंदौर एवं खालसायी खेल, गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष सच सलुजा ने बताया कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते प्रदेश के गुरुद्वारों को अनुदान देने के साथ तीर्थ दर्शन योजना में सिख धर्मस्थल भी शामिल किए गए थे, उसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया। कमलनाथ को बताया गया कि सिख समाज भाजपा का वोट बैंक नहीं है।उन्हें भरोसा दिलाया गया कि सिख समाज के युवा प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनवाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
सलुजा ने बताया कि खालसायी खेल गतका में खेलो इंडिया गेम्स में प्रदेश के लिए मेडल जीत कर आए इंदौर के खिलाड़ियों नवदीप सिंह एवं प्रभजोत सिंह का सम्मान भी कमलनाथ ने किया। गतका एसोसिएशन ने खालसायी खेल गतका को प्रदेश के स्कूल गेम्स में शामिल कर उक्त खेल को भविष्य में कांग्रेस की सरकार आने पर ग्रांट देने की माँग भी रखी।
कमलनाथ ने सिख युवाओं के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है,हमारी सरकार आने पर हर वो कार्य किए जाएँगे जो समाज उत्थान में सहायक होंगे।