सितारों के किरदार में नजर आए प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के छात्र और शिक्षक

  
Last Updated:  February 16, 2023 " 08:36 pm"

कोई बना चांदनी, तो कोई बना सर्किट, मुन्ना भाई।

प्रेस्टीज में बॉलीवुड डे – स्टारफ़्लिस का आयोजन।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के यूजी कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन द्वारा अगले माह होने वाले छठवें प्रेस्टीज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सिलसिले में बॉलीवुड डे “स्टार फ्लिक्स” का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में फैकल्टी के साथ संस्थान के छात्र छात्राएं अपने पसंदीदा बॉलीवुड-हॉलीवुड एवं टेलीविज़न के सितारों के अंदाज में दिखे। कई फैकल्टीज व छात्र श्रीदेवी, सुष्मिता सेन, सर्किट, मुन्ना भाई, शाहरुख खान, रवीना टंडन, अक्षय कुमार,कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, जेठालाल-बाबू जी, कोमोलिका, वसूली भाई,गंगूबाई, कैटरीना के कैरेक्टर में नजर आए।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्टूडेंट्स मूवी `धूम’ के अंदाज में बाइक लेकर आए। इसके बाद डांस और रैंप वॉक हुआ कॉलेज के रैपर अरिजीत और मशहूर रैपर कलम सार्थी ने लोगों से शब्द लेकर रैप की प्रस्तुति दी। बाद में डीजे मैट्रिक्स के गानों पर सभी थिरकते दिखाई दिए।

कार्यक्रम में प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान यूजी के डायरेक्टर कर्नल एस रमन अय्यर ने डांस के साथ शीर्षासन करके सबको अचंभित कर दिया।

छठवें प्रेस्टीज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच।

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एस रमन अय्यर और पीआईएमआर मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. जुबैर खान ने कहा की पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी संस्थान द्वारा प्रेस्टीज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया जाएगा। इसमें कई बड़े फिल्मी और टीवी सितारे शिरकत करेंगे। संस्थान द्वारा बॉलीवुड डे स्टारफ़्लिक्स का आयोजन फिल्म फेस्टिवल के प्रमोशनल इवेंट के बतौर किया गया। उन्होंने बताया की हर साल होने वाले फिल्म फेस्टिवल का मकसद स्टूडेंट्स को फिल्म प्रोडक्शन और मीडिया फील्ड में होने वाले काम के लिए तैयार करना और उनकी बारिकियां सिखाना है ।

प्रियंका माथुर बेस्ट अटायर फीमेल, अजय मालपानी बेस्ट अटायर मेल घोषित।

कार्यक्रम के अंत में फैकल्टी में बेस्ट अटायर फीमेल सीएस प्रियंका माथुर, बेस्ट अटायर मेल डॉ.अजय मालपानी घोषित किए गए। स्टूडेंट्स में बेस्ट अटायर मेल का तमगा गर्व छाबड़ा को मिला ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *