भोपाल : कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल द्वारा बीते दिनों अनूपपुर की जनसभा में उच्च वर्ग की महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर शिवराज सरकार की जमकर आलोचना हो रही थी। राजपूत करणी सेना ने तो जगह- जगह मंत्री बिसाहूलाल के पुतले फूंकने के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में घुसकर मंत्री की गाड़ी का घेराव किया था और उन्हें काले झंडे दिखाए थे। लोगों में व्याप्त नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह को तलब कर लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे।
बिसाहूलाल को लगाई फटकार, दी चेतावनी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्री बिसाहूलाल के महिला विरोधी बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई और सख्त लहजे में उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में वे संभलकर बयानबाजी करें।
बिसाहूलाल ने मांगी माफी।
सीएम की फटकार के बाद मंत्री बिसाहूलाल ने उच्चवर्ग की महिलाओं को लेकर दिए बयान पर खेद जताया और माफी मांगी।बाद में सीएम शिवराज ने बयान जारी कर कहा कि सभी वर्गों की मां बहन, बेटियों का कल्याण और सम्मान बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता है। हमने मंत्री बिसाहूलाल सिंह से बात की है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उन्हें यह निर्देश दिए हैं कि भावनाएं चाहे जो कुछ भी हों, संदेश गलत नहीं जाना चाहिए।
मैंने सख्त चेतावनी दी है और कहां है कि एक-एक शब्द तोल कर बोलना चाहिए ऐसे कोई शब्द ना हो जिससे गलत संदेश जाए।