इंदौर : सीएम शिवराज के कोरोना संक्रमित पाए जाने से सियासी हलकों में हड़कम्प मच गया है। कैबिनेट के सदस्यों और नौकरशाही के उन शीर्ष अधिकारियों को भी संक्रमण की चिंता सताने लगी है जो लगातार सीएम शिवराज के संपर्क में रहे हैं। हाल ही में सीएम से मिले लोगों ने तो खुद को क्वारनटाइन करना भी शुरू कर दिया है। इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनी गौड़ कुछ दिनों पहले ही सीएम शिवराज से मिली थीं, उन्होंने एहतियात के बतौर खुद को होम क्वारनटाइन कर लिया है, हालांकि फिलहाल उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। कई अन्य नेता भी स्वयं को होम आइसोलेट करने की तैयारी में हैं।
अच्छी बात ये है कि सीएम शिवराज भले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हों पर उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। चिरायु अस्पताल में की गई उनकी अन्य सभी टेस्ट रिपोर्ट नार्मल आई हैं। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में भी उनकी सेहत सामान्य बताई गई है।
सीएम शिवराज के संक्रमित पाए जाने से मचा हड़कंप, संपर्क में आए लोग खुद को कर रहे होम क्वारनटाइन
Last Updated: July 25, 2020 " 08:07 pm"
Facebook Comments