भोपाल : सीएम शिवराज ने मंत्रिमंडल के पांचों सदस्यों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना से बचाव, उपचार और उससे जुड़ी अन्य तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। कमल पटेल को कृषि विभाग और मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया है।सिंधिया खेमें के तुलसी सिलावट को जल संसाधन एवं गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रभार दिया गया है।
इस बीच सिंधिया खेमें के मंत्रियों को कम महत्व के विभाग देने को लेकर अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है।हालांकि लॉकडाउन के बाद मन्त्रिमण्डल के विस्तार के दौरान विभागों के बंटवारे में फेरबदल की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
Facebook Comments