सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कोविड टीकाकरण सहित कई मुद्दों पर की चर्चा
Last Updated: June 16, 2021 " 06:11 pm"
नई दिल्ली : मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मप्र के वर्तमान हालात से प्रधानमंत्री को रूबरू कराया। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटा 20 मिनट तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बाद में सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी। सीएम शिवराज के मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर भी चर्चा की।
प्रदेश के विकास को लेकर भी की चर्चा।
सीएम शिवराज ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ मप्र के विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। शिवराज के अनुसार उन्होंने मप्र में कोविड टीकाकरण की प्रगति और 1 से 3 जुलाई तक चलने वाले प्रदेशस्तरीय टीकाकरण जनजगरण महाअभियान की भी जानकारी दी। इसके अलावा पीएम गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर मप्र की प्रगति से भी पीएम मोदी को अवगत कराया।