इंदौर : केंद्र सरकार के सीजीओ भवन परिसर में 72 वां गणतन्त्र दिवस ध्वजारोहण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। सीजीओ भवन स्थित सभी केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में सीजीओ भवन कल्याण समन्वय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समिति के सचिव देवाशीष निलोसे, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कन्हैयालाल, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक एवं समिति के पूर्व सचिव मधुकर पवार, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष पुरूषोत्तम वाघमारे, आयकर अपीलीय अधिकरण के सहायक पंजीयक मनीष भोई और मध्यप्रदेश जिला न्यायालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रावल विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला न्यायालय के कर्मचारी कलाकार राजवीर सारवान, तेजस्विनी सारवान, विश्वास चौहान, प्रवीण जाधव, मुकेश कुमानी, नीरज रजक, जयंत कोलटकर, मुकेश सिअनी, सुधा गोंडे, मिलिंद शर्मा, शंकर बजाड़ और श्रीमती सुधा कोंगे ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर कड़ाके की ठंड में श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। निमिता जुमड़े ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। ध्वजारोहण स्थल पर ही क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और मध्यप्रदेश की यात्रा से संबन्धित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। करीब 45 छायाचित्रों की इस प्रदर्शनी का मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी के आयोजक ब्यूरो के सहायक निदेशक पवार ने घोषणा की कि इस प्रदर्शनी को कार्यालय परिसर, रहवासी परिसर और विद्यालयों में प्रदर्शित करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक व्यक्ति ब्यूरो के सीजीओ भवन स्थित कार्यालय में सोमवार से शुक्रवार के बीच पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
सीजीओ परिसर में गणतंत्र दिवस पर किया गया झंडावंदन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति
Last Updated: January 27, 2021 " 10:34 pm"
Facebook Comments