इंदौर : पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह की उपस्थिति में स्कीम नं. 71 के डी सेक्टर स्थित मैदान के पास तालाब किनारे पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए राकेशसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया। यह उनके भीतर का सेवा भाव ही है जिसके कारण उजाला योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना और सौभाग्य जैसी जनहितकारी योजनाएँ लागू की गई। इनसे समाज के उस वर्ग को राहत मिली है, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जाता था। इसलिये भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इसके तहत मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 14 से 20 सितम्बर तक अलग-अलग सेवा के कार्य किये जा रहे हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, मुकेशसिंह राजावत, घनश्याम शेर, नानूराम कुमावत, कमल वाघेला, अभिषेक बबलू शर्मा और जेपी मूलचंदानी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पौधारोपण किया।
सेवा सप्ताह के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया पौधारोपण
Last Updated: September 16, 2019 " 08:59 pm"
Facebook Comments