इंदौर : दीपावली की पूर्व संध्या पर राजेन्द्र नगर क्षेत्र में शहर की सबसे बड़ी रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 150 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने अपने घरों के परिसर में सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाई। कलाकारों ने रंगोलियों के माध्यम से सामाजिक संदेश देने के साथ भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को भी प्रदर्शित किया ।
8 साल की बालिका से लेकर 82 साल की बुजुर्ग महिला बनी प्रतिभागी।
रंगोली स्पर्धा की संयोजक अपर्णा भावे , मेधा जोशी और प्रगति देहाडराय ने बताया कि रंगोली स्पर्धा के लिए राजेन्द्र नगर क्षेत्र की 10 से भी अधिक कॉलोनियों को 6 भागों में विभाजित किया गया था ।प्रत्येक क्षेत्र के विजेता को पृथक पुरस्कार दिए जाएंगे। रंगोली प्रतियोगिता में 8 साल की बालिका से ले कर 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । महिलाओं के अलावा अनेक पुरुषों ने भी रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज कराई। प्रतिभागियों ने वैक्सीनेशन, स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव जैसे विषयों पर रंगोली बनाई । बेटी पढ़ाओ , बेटी बचाओ , पर्यावरण संरक्षण जैसी रंगोली द्वारा सामाजिक संदेश भी दिए गए । देवताओं की रंगोली में प्रमुख रूप से राधा कृष्ण, भगवान शिवशंकर और श्री राम के साथ अयोध्या के राम मंदिर को भी दर्शाया गया। अनेक पोस्टर रंगोंली भी बनाई गई।
प्रतियोगिता के निर्णायक थे सुप्रसिद्ध रंगोंली कलाकार अभिषेक वर्मा, भाग्यश्री गायकवाड़, अर्चना वर्तक, अल्पना दीक्षित, रति पत्की, ऋतु बागी , ज्योति कोठारी, स्मिता लाड और राजश्री चिटनीस।