सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात कर कहा शुक्रिया

  
Last Updated:  January 23, 2025 " 10:11 pm"

ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह के साथ खिंचवाई तस्वीर।

मुंबई : फिल्म स्टार सैफ अली खान ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से सैफ अली खान ने मुलाकात की। उन्होंने भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया और मुस्कुराते हुए उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हमला हुआ था। ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने उन्हें समय रहते उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, जिसके बाद से वे लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थे। बीते मंगलवार (21 जनवरी) को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चचार्ज होने के बाद सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की और उनका शुक्रिया अदा किया।

भजन सिंह राणा ने 15 जनवरी की रात का वह वाकया बताया। उन्होंने कहा कि उस दिन रात के वक्त मैं लिंकन रोड से होते हुए जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के समीप पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने लगी। महिला ने मेरी ऑटो रिक्शा देखी और कहा कि जल्दी से रिक्शा लगाओ, एक व्यक्ति जख्मी है उसे अस्पताल ले जाना है। बाद में वो सैफ अली खान को लेकर आयी और रिक्शा में बिठाया। वो बुरीतरह घायल थे। मैंने तत्काल रिक्शा दौड़ाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *