अहमदाबाद : गुजरात के सोमनाथ मंदिर के आसपास की सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 102 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई।
उक्त सरकारी जमीन पर पचास से ज्यादा इमारतें और धार्मिक स्थल बना लिए गए थे। सोमनाथ मंदिर की पर आशंकित खतरे और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर इस जमीन पर बड़ा अभियान चलाया गया और पूरी जमीन पर निर्मित अवैध निर्माण ढहा दिए गए। इस अभियान में 58 बुलडोजर, सैंकड़ों ट्रैक्टर और डंपर लगाए गए थे।
नोटिस के बावजूद खाली नहीं की गई थी भूमि- डीएम ।
जिले के डीएम डीडी जडेजा ने बताया कि सोमनाथ में इस अवैध निर्माण को खाली करवाने के लिए प्रशासन की ओर से बहुत पहले नोटिस जारी कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी जमीन को खाली नहीं किया गया।
सोमनाथ में भी शुरू होना है कॉरिडोर बनाने का काम।
आपको बता दें कि उज्जैन कॉरिडोर की तरह सोमनाथ में भी कोरिडोर बनाया जाना है।इसके लिए केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। सोमनाथ मंदिर के विकास के लिए अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है. ऐसे में इस डिमोलिशन के बाद कॉरिडोर के काम में तेजी आने की संभावना है।