इंदौर : सोमवार, 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे, जिले के सभी किसान व भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करेंगे।
बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोपी नेमा और जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस किसान आक्रोश आंदोलन का नेतृत्व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं सांसद शंकर लालवानी करेंगे। उक्त आंदोलन के संदर्भ में सभी मंडलों के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों, मोर्चा, प्रकोष्ठ, पार्षद व सभी कार्यकर्ताओं की बैठकें संपन्न हो चुकी है। सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी विधानसभाओं में नियत स्थान पर एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, महापौर श्रीमती मालिनी गौड, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, उषा ठाकुर, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, मधु वर्मा, उमेश शर्मा एवं अन्य भाजपा नेताओं ने उक्त आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी को उपस्थित रहने की अपील की है।
सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी बीजेपी
Last Updated: November 3, 2019 " 04:15 pm"
Facebook Comments