सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर फ्रेंडलिस्ट के लोगों से ठगी करने वाले चार आरोपी धराए

  
Last Updated:  May 5, 2022 " 01:17 am"

इंदौर : इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता में साइबर फ्रॉड एवं अपराधों से सुरक्षा एवं इनसे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता लाने हेतु क्विक हील (Quick Heal) फ़ाउंडेशन, पुणे के सहयोग से ‘‘साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा’’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत इन्दौर पुलिस द्वारा क्विक हील (Quick Heal) फ़ाउंडेशन की ओर से मुंबई से आई ड्रामा टीम के साथ मिलकर शहर के प्रमुख चौराहा, बाजार, मेले, गार्डन, स्कूल/कॉलेजो आदि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पहुचकर नुक्कड नाटक के आदि के माध्यम से जनता को साइबर अपराधों से बचने के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। इस अभियान को आम जनता का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।लोगों का कहना है कि बढ़ते सायबर ठगी के मामलों को देखते हुए इंदौर पुलिस का यह अभियान बेहद उपयोगी है।इसके माध्यम से निश्चय ही नागरिकों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता आएगी।

इस आभियान के दौरान इंदौर पुलिस की निरीक्षक राधा जामोद, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर, सउनि श्री गयेंद्र यादव तथा क्विक हील (Quick Heal) फ़ाउंडेशन, की ओर से मुंबई से आई ड्रामा टीम, एसपीसी कैडेट्स तथा संबंधित थाना क्षेत्रों की टीमों द्वारा भी लोगों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु किन बातों का ध्यान रखना है और क्या- क्या सावधानियां रखनी चाहिए, यह जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *