सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: February 15, 2023 " 06:40 pm"
इंदौर : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चाकू दिखाकर सनसनी फैलाते नजर आ रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर बारात में चाकू लहराकर आमजन को भयभीत करने वाला वीडियो वायरल हुआ था। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा उक्त वायरल वीडियो में चाकू लहराने वाले व्यक्ति की पहचान कर छत्रीपुरा क्षेत्र के बियाबानी चौराहे के पास से धर – दबोचा। पकड़े गए आरोपी का नाम सुजल काले निवासी सुविधि नगर, छोटा बांगड़दा,इंदौर होना बताया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना छत्रीपुरा में 25 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचन के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।