इंदौर। मीडियाकर्मियों के प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह ‘‘लक्ष्य‘‘ रविवार, 23 जून 2019 को सायं 05 बजे श्री गुजराती स्कूल आॅडिटोरियम, विजय नगर में आयोजित किया गया है। समारोह में कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक के मेधावी बच्चों को काॅपियां, प्रमाण-पत्र, मेडल, उपहार और नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।
ये जानकारी स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद बच्चों को बेहतर भविष्य के लिये मार्गदर्शन भी देंगे। समारोह प्रतिवर्ष स्व. नंदकुमार कस्तूरी की स्मृति में आयोजित किया जाता है। प्रतिभाशाली बच्चों के संदर्भ में 22 जून की शाम तक जानकारी अजय भट को मोबाइल न. 9009924900 पर दी जा सकती है।
Facebook Comments