स्टेट प्रेस क्लब के दल ने किया पुष्कर – अजमेर का भ्रमण

  
Last Updated:  December 8, 2024 " 08:48 pm"

पुष्कर में ब्रह्माजी के मंदिर में किए दर्शन।

अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर की जियारत, देश में एकता व भाईचारे की दुआ की।

इंदौर : देश – प्रदेश में भाईचारे का सन्देश देते हुए स्टेट प्रेस क्लब के बैनर तले मध्य प्रदेश के पत्रकारों का एक दल ब्रह्मा की नगरी पुष्कर – ख़्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर शरीफ और एक संत के आश्रम के साथ ही अजमेर के प्रसिद्ध मेव कालेज पहुंचा। इस दल ने ब्रह्मा जी के मंदिर में दर्शन करने के साथ ही गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत कर अकीदत की चादर पेश की और देश की तरक्की के साथ भाईचारा बने रहने की दुआ की।

हिंदुस्तान की पहचान अनेकता में एकता कायम रखने के लिए स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल द्वारा दो दिवसीय टूर पुष्कर अजेमर का आयोजित किया गया था। इस टूर में पहले दिन करीब 100 पत्रकारों के दल ने पुष्कर पहुंच कर प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए और यहां के घाटों के साथ रेगिस्तान की सफारी का भी आनंद उठाया। दूसरे दिन यह दल धार्मिक नगरी अजमेर पहुंचा, जहां सबसे पहले प्रसिद्ध मेव कालेज का दौरा किया गया। इसके बाद साध्वी अनादि सरस्वती जी के आश्रम पहुंचकर साध्वी से सभी पत्रकारों ने मुलाकात की। साध्वी अनादि सरस्वती ने पत्रकारों को संबोधित भी किया। शाम को यह दल ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचा। जैसे ही पत्रकारों का दल बुलंद दरवाज़ा पहुंचा खादिमों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। यहीं से कव्वालों के साथ पत्रकारों को ससम्मान दरगाह में ले जाया गया जहां सभी ने मुल्क की तरक्की और आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआ की। इसके बाद दल का दरगाह कैंपस में ही स्वागत किया किया गया सभी को साफे बांधे गए। महिला पत्रकारों का भी विशेष तौर पर सम्मान किया गया।दरगाह के खादिम सैय्यद मुनव्वर चिश्ती और जयपुर से आए युसूफ अली टांक ने इस यात्रा की तारीफ की। इस मौके पर स्टेट प्रेस क्लब ने भी खादिम हजरात का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया साथ ही अजमेर के पत्रकार मोहम्मद नजीर क़ादरी को स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल द्वारा सौंपा गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *